उधवा/साहेबगंज : पारा शिक्षकों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से विधानसभा में मुलाकात किया और झारखंड में दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर बधाई दी गई। इस मुलाकात में पारा शिक्षकों ने बिहार राज्य के तर्ज पर सभी 62 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान देने का आग्रह किया। इस दौरान पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मैनुल हक ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग बिहार राज्य के तर्ज पर वेतनमान देने की है। उन्होंने कहा कि यह मांग पारा शिक्षकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पारा शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लिया और कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर वार्ता की जाएगी और इसका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस मुलाकात में मैनुल हक, शाकेत शेखर, शमसुल आलम, पिंकी राय, नेली लूकस, मनसूर आलम सहित कई अन्य पारा शिक्षक शामिल थे।