उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत बोतलु टोला गांव में देर दोपहर को भीषण आगलगी की घटना में बेघर हुए पीड़ित परिवारों के बीच गुरुवार को झामुमो नेता सह नप अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री में मूढ़ी , साड़ी,लुंगी, कंबल, चूड़ा, तिरपाल अनाज आदि सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और घटना को लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बोतलु टोला गांव में बुधवार के दोपहर को नंदलाल मंडल के घर में धान भपाने के दौरान तीन घर में भीषण आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना में नंदलाल मंडल, अनित मंडल व प्रोसेनजीत मंडल के घर जलकर राख हो गया था। आगलगी में एक मोटर साइकिल, नगदी, घरेलू सामान, आवश्यक दस्तावेज, अनाज आदि आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जल चुका था। जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत सामग्री वितरण में प्रदीप मंडल, राजेश डुली, श्रीबोस मंडल, संजय मंडल उर्फ बच्चू, राणा प्रताप दास, अनवारूल हक, अजीत मंडल समेत अन्य मौजूद थे।