मामले में दो ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत में गंगा किनारे अवैध रूप से जेसीबी लगाकर मिट्टी उत्खनन किए जाने और परिवहन मामले में एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी गांव में गंगा किनारे अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किए जाने की सूचना एसडीओ को मिली थी। सूचना के सत्यापन हेतु बुधवार को टीम गठित कर एसडीओ राजमहल बिमल सोरेन के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। उधर छापेमारी के दौरान मौके पर एसडीओ ने देखा कि ट्रैक्टर से मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। उधर एसडीओ के छापेमारी से कई ट्रैक्टर भागने में सफल थे। जबकि दो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहे। एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी तो दूसरा सोनालिका कंपनी की थी। दोनों ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट दर्ज नहीं थी। दोनों ट्रैक्टरों को विधिवत जब्त कर एक ट्रैक्टर को वहां के उप मुखिया नईम शेख के जिम्मा पर सौंपा गया है। जबकि दूसरा ट्रैक्टर को राधानगर पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि गंगा नदी का मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन एवं विक्रय करना संज्ञेय अपराध है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। अवैध मिट्टी उत्खनन करने पर आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी। वही मामले को लेकर एसडीओ बिमल सोरेन के बयान पर कांड संख्या 70/25 के तहत ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध बीएनएस 2023 एवं झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2024 के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में राजमहल थाना के पुअनी विक्रम कुमार, विकास सेठ आदि सशस्त्र बल मौजूद थे।