उधवा।राजमहल : विधानसभा के विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सदन की कार्यवाही में मामला उठाते हुए कहा है कि तीनपहाड़ से बर्द्धमान तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन एवं बरहरवा से अजीमगंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजमहल रेलवे स्टेशन से किया जाए. उन्होंने सदन को अवगत कराया है कि राजमहल रेलवे स्टेशन जिसका क्षेत्रफल और आबादी काफी बड़ा है. यहां एकमात्र टीआर पैसेंजर ट्रेन जो राजमहल – तीनपहाड़ के बीच फेरीसेवा परिचालित है. इधर यात्रियों को यात्रा करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दोनों ही ट्रेन का राजमहल से परिचालन होने पर लाखों की आबादी इससे लाभान्वित होंगे. सदन के माध्यम से विधायक के मांग पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा गया है कि यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा.