उधवा, साहेबगंज में एक दुखद घटना घटी, जहां एक राजमिस्त्री की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी पंचायत अंतर्गत पत्नीबोना गांव में मंगलवार को हुई।मृतक पंकज कुमार साहा राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी गांव का रहने वाला था। वह मकान मिस्त्री का काम करते थे और मंगलवार को सुबह काम करने के लिए बाकुडी पंचायत के पत्नीबोना गांव गया था।जानकारी के अनुसार, वह छत के ऊपर निर्माणाधीन मकान बनाने का काम कर रहा था। छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। इसी बीच वह काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पैतृक गांव लाया। शव को देखकर परिजनों के आंखें नमः हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना के एएसआई ललन रजवार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।मृतक अपने पीछे पत्नी डोली देवी, पुत्र प्रेम कुमार साहा उम्र 8, पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 6 व मुकेश कुमार साहा उम्र 4 वर्ष को छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गए। अब परिवार का सारा बोझ मृतक की पत्नी को उठाना पड़ेगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने हाईटेंशन तार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन तार की सुरक्षा के लिए उचित उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं। विभाग को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और हाईटेंशन तार की सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने चाहिए।