सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन के आरोप में शहर के आधार दर्जन से ज्यादा व्यवसाई का बैंक अकाउंट हुआ फ्रिज
साहिबगंज: अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन के आरोप में बैंक कभी भी आपके बैंक अकाउंट को होल्ड में डाल सकती है। आप कई माह तक बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी यदि अपने अकाउंट का होल्ड हटवाने में सफल हो गए तो अपने आपको भाग्यशाली समझे।
लगातार अकाउंट को होल्ड करने की मिल रही शिकायत:
बीते 5 दिनों के भीतर सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन के आरोप में शहर के तकरीबन आधा दर्जन व्यवसायी का बैंक अकाउंट होल्ड में डाल दिया गया है। दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार में संचालित टीवी हाउस में मोती झरना महाराजपुर की एक महिला बीते 8 फरवरी की शाम खरीदारी करने पहुंची थी। उनके द्वारा 40,500 रुपए की कीमत का इनवर्टर, बैटरी और एक सिलाई मशीन की खरीददारी की गई। उक्त महिला ने यूपीआई मोबाइल नंबर के माध्यम से उक्त राशि की भुगतान करने की बात कही। इस पर टीवी हाउस संचालक ने अपने दो बेटों का बैंक अकाउंट नंबर दिया। एक अकाउंट एसबीआई का था, जिनका यूपीआई 9572648009 मोबाइल नंबर से कनेक्ट सेविंग अकाउंट नंबर 39051357339 में इस पर महिला के द्वारा 21,000 हजार रुपए का भुगतान करवाया। वही दूसरा अकाउंट एचडीएफसी बैंक का था। जिसका यूपीआई नंबर 900610603 से कनेक्ट सेविंग अकाउंट नंबर 50100770154042 में 20,500 रुपए का भुगतान उक्त महिला के द्वारा करवाया गया। 1000 अधिक भुगतान करवाए गए राशि को उक्त महिला के द्वारा टीवी हाउस के संचालक से नगद ले लिया गया। दोनों राशि का भुगतान मोबाइल संख्या 9905813590 के माध्यम से करवाया गया था। दूसरे दिन यानी, 9 फरवरी को बैंक के द्वारा दोनों ट्रांजैक्शन को सस्पेक्टेड करार देते हुए टीवी हाउस संचालक के दोनों बेटों के बैंक अकाउंट को होल्ड कर देने की सूचना बैंक प्रबंधन के द्वारा दी गई। मामले को लेकर टीवी हाउस के द्वारा नगर थाना में सनहा दर्ज कराई गई है। टीवी हाउस के द्वारा बाद में उक्त महिला से मोबाइल पर बात करने पर उसने बताया कि यह राशि उनके पति ने ट्रांसफर करवाई थी, जो कहीं बाहर रहता है। साथ ही पति का नंबर भी उपलब्ध कराई। पति के नंबर से बात करने पर उसने कहा कि हमसे गलती हो गई। 7 दिनों के बाद आपको पैसा भेज देंगे या सामान वापस कर देंगे।
सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन के शिकार हो रहे दुकानदार:
बाद में उसी शाम उसी महिला के द्वारा टीवी हाउस के ठीक सामने संचालित कमल चौरसिया के बर्तन की दुकान में भी 8,000 रुपए की बर्तन की भी खरीदारी की गई थी। उनको भी उक्त महिला के द्वारा यूपीआई के माध्यम से बिल का भुगतान करवाया गया था। उक्त बर्तन दुकान के संचालक ने उक्त राशि को अपने एक जान पहचान वाले के बैंक अकाउंट में मंगवाया गया था। जिनका फिनो बैंक में अकाउंट है। उक्त बैंक अकाउंट होल्डर ने बताया कि उनका भी बैंक अकाउंट में मंगवाए गए 8,000 रुपए की राशि को होल्ड पर डाल दिया गया। उनके द्वारा भी थाने में लिखित शिकायत की जा रही है। यहां बता दे की सेविंग अकाउंट में ऐसे मामले सामने आने पर बैंक प्रबंधन के द्वारा पूरी अकाउंट की राशि सहित अकाउंट को होल्ड में डाल दिया जाता है वही करंट अकाउंट रहने पर उतनी ही राशि को ही होल्ड में आता है जितना की सस्पेक्ट ट्रांजैक्शन करने की बात सामने आती है।
साहिबगंज पहले से ही 500 से अधिक ग्राहकों का बैंक अकाउंट किया जा चुका है फ्रिज:
साहिबगंज में विभिन्न बैंकों के 500 से अधिक ग्राहकों का सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन के आरोप में बैंक अकाउंट पिछले कई माह से होल्ड पर डाला गया है। ग्राहक के द्वारा लगातार बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है। हालांकि नियम के अनुसार या गलत है। निर्धारित समय सीमा के भीतर मामले की जांच कर अकाउंट पर लगे होल्ड को हटाना है, अन्यथा ग्राहकों के अधिकारों का हनन माना जाता है।