गंगा नदी सहित दियारा में अपराधियों के साथ साथ अपराध पर लगेगा लगाम: एसपी
झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, विधायक एमटी राजा, उपायुक्त एवं एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर थाने का किया उद्घाटन

साहिबगंज: झारखंड का पहला गंगा रिवर थाना का शुभारंभ साहिबगंज में हुआ। साहिबगंज जिले में गंगा नदी और दियारा क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर वर्षों बाद बुधवार की शाम को नगर थाना क्षेत्र में स्थित शकुंतला सहाय घाट के समीप रेलवे के पुराने प्रशिक्षण केंद्र में अस्थाई गंगा रिवर थाना का शुभारंभ डीसी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, विधायक एमटी राजा सहित झामुमो पार्टी के संयोजक पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। बता दें कि गंगा रिवर थाना का पहला थाना प्रभारी के रूप में लव कुमार को नियुक्त किया गया। और राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमलेश कुमार त्रिपाठी के देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

अपराधी सुधर जाए, नहीं तो पुलिस मार देगी गोली: पंकज मिश्रा
इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज में रीवर थाना खोलना बरसों से सपना रहा है। वर्ष 2021 में उसने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संदर्भ में बातचीत की थी। अब जाकर यह सपना पूरा हुआ है। फिलहाल गंगा रिवर थाना खुलने से अब दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्रों के किसान भय मुक्त होकर खेती कर सकेंगे। कोई भी अपराधी अब उन किसानों की फसल लूटने की कोशिश करते हैं तो झारखंड पुलिस सीधे उसको गोली मारने का काम करेगी। अपराधियों का साहिबगंज जिला में कोई स्थान नहीं है। साहिबगंज जिला अपराध मुक्त होगा।

अपराधियों को मुख्य धारा से जोड़ना होगा: विधायक
वहीं मौके पर राजमहल के विधायक एमटी राजा ने कहा कि अब समय आ गया है कि अपराधियों को अपराध छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ जाना चाहिए, क्योंकि रिवर थाना बनने के साथ ही उसकी अब खैर नहीं होगी।

गंगा रिवर थाना को सभी तरह का मिलेगा संसाधन: डीसी
वहीं मौके पर डीसी हेमंत सती ने कहा कि झारखंड का एक मात्र साहिबगंज जिला है, जहां गंगा नदी गुजरती है। साहिबगंज जिला में 83 किलोमीटर तक फैली गंगा नदी के किनारे और नाव से होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गंगा रिवर थाना खोला गया है। थाना में प्रशिक्षित गोताखोर मोटरबोट के साथ हर समय गंगा में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। लगभग डेढ़ साल पहले साहिबगंज में रिवर थाना की मंजूरी मिली थी। गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी कर साहिबगंज जिले में गंगा नदी थाना के सृजन की घोषणा की थी। फिलहाल थाना को अस्थाई जगह पर शुरू किया गया है, जल्दी ही जगह देखकर थाना के लिए स्थाई बिल्डिंग बनवा दी जाएगी। थाना को संसाधन युक्त बनाने के लिए दो वोट के लिए टेंडर किया गया है।

तीन थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले दियारा क्षेत्र पर रहेगा पैनी नजर: एसपी
वहीं मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि गंगा रिवर थाना मुख्य रूप से तीन थाना, मुफ्फसिल, तालझारी और राजमहल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी दियारा क्षेत्र पर नजर रखेगी। कहा कि इस थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पिकेट कारगिल दियारा और गदाई दियारा शामिल है। गंगा नदी के उस पार अंतरराज्यीय सीमा की वजह से अपराधी व पशु तस्करों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही दियारा क्षेत्र में आए दिन कलाई फसल लूटपाट और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गंगा रिवर थाना खोलने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। जिसका शुभारंभ हो गया, अब थाना बन जाने से गंगा नदी के रास्ते होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। फिलहाल इसकी मॉनिटरिंग राजमहल एसडीपीओ बिमलेश कुमार त्रिपाठी के जिम्मे होगा।

जिले में 83 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है गंगा:
दरअसल झारखंड का एकमात्र साहिबगंज जिला में 83 किलोमीटर तक फैली गंगा नदी और इसके दियारा क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रिवर थाना खोला खोले जाने के लिए वर्ष 2018 में ही जिले के तत्कालीन एसपी धनंजय सिंह ने राज्य सरकार को रिवर थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उसे समय प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका था। बाद में समय-समय पर जिले में पदस्थापित होने वाले एसपी एम मुरूगन, अनुरंजन किस्पोट्टा, नौशाद आलम के द्वारा रिवर थाना खोले जाने की बात सरकार के समक्ष रखी जाती रही थी। इसी क्रम में लगभग डेढ़ साल पहले साहिबगंज में रिवर थाना की मंजूरी मिली थी। गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी कर साहिबगंज जिले में गंगा नदी थाना के सृजन की घोषणा की थी। और 1861 एक्ट के तहत धारा 44 के तहत गंगा रिवर थाना का शुभारंभ किया गया। बता दें कि झारखंड का एक मात्र साहिबगंज जिला है, जहां गंगा नदी गुजरती है। नदी के उस पार दियारा क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा की वजह से अपराधी व पशु तस्करों की सक्रियता आम लोगों खासकर किसानों के लिए हमेशा से परेशानी का सबब बना हुआ था है। अब रिवर थाना के शुभारंभ दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बात होगी।

गंगा रिवर थाना के अंतर्गत पड़ने वाली क्षेत्र:
जिले के तीन थाना (मुफ्फसिल, तालझारी व राजमहल) क्षेत्र में पड़ने वाले सभी दियारा क्षेत्र पर अब गंगा रिवर थाना नजर रखेगी। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाला लालबथानी, हरिप्रसाद, बलुआ टोली, रामपुर दियारा का सभी सात टोला, सहित दियारा के रूप नगर, मुरैला, गोपालपुर दियारा के सभी छह टोला जिसमें पिलर टोला, घिशु टोला, मकई टोला, आझोला, रामबाड़ी, सतुआ बोरी सहित अन्य गंगा रिवर थाना में शामिल किया गया है। वहीं राजमहल थाना क्षेत्र का गदाई दियारा, घट जमनी, पूर्वी नारायणपुर, दाहु टोला समेत अन्य को भी गंगा रिवर थाना में शामिल किया गया है।