उधवा/साहेबगंज : झारखंड अधिविद्य काउंसिल(जैक) रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को शांति माहौल में शुरू हुई। तीन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा, स्वामी विवेकानन्द उच्च विद्यालय श्रीधर और प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर शामिल हैं।प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली में ऑटोमेटिव एवं एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 101 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वही दूसरे पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 94 परीक्षार्थी शामिल हुए।स्वामी विवेकानन्द उच्च विद्यालय श्रीधर में मैट्रिक की परीक्षा में 297 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर और राजकीय मध्य विद्यालय उधवा में ऑटोमेटिव एवं एग्रीकल्चर विषय के परीक्षार्थी नहीं होने के कारण कोई परीक्षार्थी शामिल नहीं हुआ। सभी परीक्षा केंद्रों में शांति माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। शांति व्यवस्था बनाए रखने और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों में दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई और सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने प्रवेश पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपायों के माध्यम से निगरानी रखी गई।