उधवा/साहेबगंज : उधवा स्थित पुराना थाना के निकट मंगलवार को नेशनल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन हुआ। जानकारी के अनुसार जेएमएम नेता काजू मल्लिक,बबुआ शेख व विश्वजीत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नेशनल डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मनोज कुमार ने बताया की यह लैब स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य जांच सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वही जेएमएम नेता काजू मल्लिक,बबुआ शेख व विश्वजीत मंडल ने बताया कि यह लैब स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा होगी, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए आसानी से आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि लैब में उच्च गुणवत्ता वाली जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने में मदद मिलेगी। आगे कहा कि लैब में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एक्स-रे आदि की उच्च गुणवत्ता वाली जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी।