उधवा/ साहेबगंज : रांची के डोरंडा में एक जनवरी 2025 की रात एक जेवर दुकान सहित दो दुकानों में सेंधमारी कर लाखो के गहने उड़ा लिए जाने के मामले में डोरंडा थाने की पुलिस ने शनिवार को राधानगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार डोरंडा थाने की पुलिस व राधानगर पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों में छापेमारी कर पहाड़ गांव के लाड्डू, दाऊद सरफराजगंज के सलमान, कछुआ कोल के मिठुन को हिरासत में लिया है। डोरंडा पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को चोरी के कुछ जेवरात भी हाथ लगी है। चोरी के जेवरात स्थानीय किसी सुनार के पास बेची गई है। पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।
चोरों ने ज्वेलरी शॉप से की थी सीसीटीवी व 15 लाख के गहने की चोरी
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में एक जनवरी को अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना एक जनवरी की देर रात की है। जेवर दुकान के मालिक गोपाल सोनी ने पुलिस को बताया था कि 1 जनवरी की रात उनके जेवर दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा 10 से 15 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए गए थे।चोर दुकान के पीछे वाली दीवार को काटकर अंदर घुसे थे और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा सारा गहना लेकर रफूचक्कर हो गए थे। दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन चोर डीवीआर और सीसीटीवी कैमरा दोनों उखाड़ कर अपने साथ लेते चले गए थे। जेवर दुकान के बगल स्थित एक दुकान में भी सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया गया था। लेकिन वहां चोरों को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा था। हालाकी पुलिस के प्रांभिक अनुसंधान में राधानगर थाना क्षेत्र के सोना चोर गिरोह की संलिप्ता सामने आई थी।