उधवा,साहेबगंज । राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत जंगलपाड़ा गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब घर के मालिक संजय सिंह अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए हुए थे। सोमवार की देर संध्या जब वे शादी समारोह से घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के अलमारी में रखे नगदी और जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। चोरों ने घर के पीछे के तरफ के वेंटिलेटर के रास्ते अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके घर से नगदी एक लाख सात हजार सहित लाखों के जेवरात की चोरी हुई है। उधर घटना की सूचना पाकर राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित संजय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।