मामले में आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत के मीरनगर गांव में मंगलवार को पति पत्नी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक कथित आरोपी ने अपने ही पत्नी की हत्या कर दिया। आत्महत्या का रूप देने के लिए फिर शव को फंदे से लटका दिया। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हत्या या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की माने तो सोमवार को विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया था। मामले को लेकर मृतिका के भाई श्यामलाल कुमार ने राधानगर थाना में आवेदन देकर अपने जीजा उदय मंडल पर हत्या करने का संगीन आरोप लगाया था। पुलिस को बताया था कि उदय मंडल ने ही अपनी पत्नी सुमन कुमारी का गला दबाकर हत्या की है। उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया है। वही पुलिस ने मृतिका के भाई श्यामलाल कुमार के बयान पर कांड संख्या 28/25 के तहत आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। वही केस के अनुसंधानकर्ता एसआई हसनैन अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी कर उदय मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।