उधवा/साहेबगंज : प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत में रविवार को वाइसीसी टूर्नामेंट की ओर से तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि अजीरुद्दीन शेख उपस्थित हुए। इस दौरान प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य प्रतिनिधि अजीरुद्दीन शेख, पूर्व मुखिया अफारुल शेख, जैनुल आबेदीन शेख,महबूब शेख बाबुल शेख आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। पहला मैच अंधुआ(पश्चिम बंगाल) व चांद शहर टीम के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के द्वारा टॉस उछाला गया। वही अन्धुआ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चांद शहर की टीम ने क्षेत्ररक्षण किया। वही राष्ट्रगान के बाद प्रतियोगिता आरंभ हुई। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम पुरुस्कार 10 हजार जबकि द्वितीय पुरुस्कार 6 हजार रुपए है। इस प्रतियोगिता में झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों से टीमों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान जिप सदस्य प्रतिनिधि अजीरुद्दीन शेख ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह एक जुनून, एक भावना और एक जीवनशैली है। यह खेल हमें सिखाता है कि कैसे टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण के साथ हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को इतने अच्छे से आयोजित किया है। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को अपने कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि यह हमें एक दूसरे के साथ जुड़ने और दोस्ती करने का भी मौका देगी।मैं खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने खेल को पूरी मेहनत और समर्पण के साथ खेलें। जीतना और हारना तो खेल का एक हिस्सा है। मौके पर राजेश नदाब,मनोज मंडल, केशरूल शेख, राजीव शेख,मिक्की,बिक्की आदि थे।