साहिबगंज : रेलवे के गाड़ी प्रदीपन कार्यालय,साहिबगंज के अनिल कुमार रजक वर्ष 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को एमसीएम पद से सेवानिवृत हो गए। जिस उपलक्ष्य पर चार जनवरी, शनिवार को गाड़ी प्रदीपन कार्यालय की ओर से रेक मेंटेनेंस यार्ड (लोको) के प्रांगण में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
बता दें कि अनिल रजक खेल जगत से जुड़े हुए व्यक्ति रहे है। बिहार- झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी अनिल एक बेहतर फुटबॉल के खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध हैं। अनिल ने कई बड़े-बड़े फुटबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहां तक की रेलवे में भर्ती भी अनिल का स्पोर्ट्स कोटा से ही हुआ था।
अनिल के जीवन की कुछ ऐसी भी घटनाएं है जो कि एक मिसाल पेश करती है। आपको बता दे कि अनिल ने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए अपने एक किडनी का दान दिया था, किंतु ईश्वर की इच्छा से अनिल अपने पत्नी को बचा नहीं सके। आज अनिल अपने एक किडनी के सहारे अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग रहकर व्यतीत कर रहे हैं।
अनिल ने बताया कि उनकी एक 21 वर्षीय पुत्री है,जो कि दिल्ली में रहकर मेडिकल की तैयारी में जुटी हुई है जो कि मेरा मान और सम्मान है। साथ ही अनिल ने अपने जीवन से जुड़ी कई तरह के बातों को बताया और अच्छे – बुरे समय पर अपने मित्रों से मिले सहयोग के बारे में भी चर्चा किया।
वही विदाई समारोह में गाड़ी प्रदीपन कार्यालय के एसएसई प्रमोद कुमार मंडल ने अनिल रजक को बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद मौजूद कर्मचारियों ने भी माला पहनकर व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। सभी ने उनके बेहतर एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उसके पश्चात कई कर्मचारियों द्वारा उनके बिते हुए कार्यकाल के बारे में भी चर्चा की गई। समारोह के अंत मे सभी कर्मचारियों के लिए भोजन की भी उत्तम व्यवस्था थी।
मौके पर लक्ष्मी प्रसाद मंडल, गौतम कुमार, दिवाकर झा, सुभाष पासवान, संतोष सिंह, ई आर एम सी के नेता विमल सिंह, सीनियर राजभाषा अधिकारी डॉ मधुसूधन दत्त,चिरंजीत चटर्जी, बोदी सिन्हा, अनूप लाल हरी, राजकुमार प्रसाद, राजकुमार राम, उत्तम कुमार तांती, विजय शर्मा, गोपाल ठाकुर, बुद्धदेव कुमार, जितेन दास, गौतम कुमार, विवेकानंद पंकज एवं अन्य मौजूद थें।