जमीनी विवाद में पिता और पुत्र समेत एक अन्य ने मिलकर रची हत्या की साजिश
हत्यारोपी महेश तांती पेशे एक है वकील
साहिबगंज: जिले में बीते दिन गोड़ाबाड़ी हटिया के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े फूल डेकोरेशन करने वाले युवक नवल कुमार तांती को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

एसपी ने नवल तांती हत्याकांड का किया खुलासा:
वहीं रविवार को एसपी अमित कुमार सिंह ने नवल तांती हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुराने जमीनी विवाद में एक षडयंत्र के तहत गुल्लीभट्ठा पंचमोरवा के निवासी दिलीप तांती के पुत्र नवल तांती की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने त्वरित कारवाई और पेशेवर तरीके से जांच में पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे गुल्लीभट्ठा पंचमोरवा मोहल्ले के ही महेश तांती और उसका पुत्र विश्वजीत कुमार का हाथ है। और महेश तांती और उसका पुत्र विश्वजीत कुमार ने गोड़ाबाड़ी हटिया के कब्रिस्तान के निवासी मोहम्मद तबरेज को नवल तांती का हत्या करने का जिम्मा दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों हत्यारोपी को को गिरफ्तार किया। वहीं तीनो हत्यारोपी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उसके निशानदेही से एक देशी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस के साथ साथ मोबाइल को भी बरामद किया गया है।
जिरवाबाड़ी थाना में हत्याकांड का प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो हत्यारोपी महेश तांती पेशे से एक वकील भी है।