उधवा,साहेबगंज : शनिवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयंत कुमार तिवारी और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने संयुक्त रूप से की।बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों और कार्यरत कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही ममता वाहन, प्रसव की स्थिति और सीएचओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।डॉ. उदय टुडू ने प्रधानमंत्री जनमन, लैब जांच, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू आदि पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इन बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे इन बीमारियों के बारे में जागरूकता फैला सकें और मरीजों को उचित इलाज प्रदान कर सकें।आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई, जिसमें सभी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा, टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई, जिसमें यह बताया गया कि कैसे टीवी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।इस बैठक में जीपीएस बलराम दास, बीटीटी शीला गोस्वामी, एमटीएस अनिल कुमार पाल, इरशाद अंसारी और सुशीला हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे। सभी ने इस बैठक में अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।