साहिबगंज: जिले में इन दिन चोरों के हौसला बुलंद होता जा रहा है। किसी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ पुलिसिया करवाई में जुटी रहती है।

मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज शहर के समलापुर मुहल्ले के एक बंद घर में भीषण चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। मकान से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, दो एलईडी टीवी, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, एक सिलेंडर और करीब 15 लाख रुपए के जेवरात व आभूषण चोरी कर उड़ा ले गए। घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दूबे मौके पर पहुंचकर छानबीन करते दिखे।

मकान मालिक सुधांशु शेखर उपाध्याय गढ़वा जिले में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर है, और उनकी पत्नी नेहा नीरज, जो गोड्डा जिले में एलआईसी कार्यालय में ब्रांच मैनेजर हैं। नेहा नीरज परिवार के साथ गोड्डा में ही रहती हैं। बीते शुक्रवार की देर शाम नेहा नीरज का ड्राइवर मनिहारी निवासी शेख कासिम गोड्डा से यहां घर पर आया तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना मकान मालकिन नेहा नीरज को दी। वहीं नेहा नीरज ने ड्राइवर को पीछे वाले गेट को देखने को कहा तो पीछे का गेट बाहर से बंद था। उसे खोलकर अंदर जाने पर देखा कि घर के सभी कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। वहीं चोरी की वरदात की सूचना पाकर शनिवार की सुबह को गोड्डा से नेहा नीरज साहिबगंज समलापुर पहुंची।

वहीं चोरी हुई सामान का आंकलन किया जा रहा है। मकान मालकिन नेहा नीरज ने बताया कि चोरी हुए समानों की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब बताई है। बताया कि मकान से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, दो एलईडी टीवी, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, एक सिलेंडर और करीब 15 लाख रुपए के जेवरात व आभूषण चोरी कर ले गए।
इधर, चोरी की वारदात किं सूचना पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।