साहिबगंज: शहर के मशहूर शिक्षा संस्थान सेंट जेवियर्स विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में बीते 07 दिसंबर को साहिबगंज ओल्ड जेवियरन एसोसिएशन की अठारहवीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, शिक्षकों एवं अन्य विभागों के लोगों को आमंत्रित किया गया था, जो सेंट जेवियर्स विद्यालय के ही विद्यार्थी रह चुके है। समारोह को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
साहिबगंज ओल्ड जेवियरन एसोसिएशन के नए संचालन समिति का गठन:
सेंट जेवियर्स विद्यालय में साहिबगंज ओल्ड जेवियरन एसोसिएशन के नए संचालन समिति का चुनावी प्रक्रिया के तहत पुनर्गठन किया गया। इस चुनाव का आयोजन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ संपन्न हुआ। इस चुनाव में नए संचालन समिति का चयन पूर्ण बहुमत से बिना किसी विरोध के संपन्न हुआ। साहिबगंज ओल्ड जेवियरन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट फादर अरुल डॉस (एस.जे.) की अध्यक्षता में शहर के मशहूर डॉक्टर सुमित कुमार को भारी मतों से सचिव पद के लिए चुना गया। वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए साहिबगंज महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विद्वान शिक्षक एवं कुशल वक्ता डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी, तो वहीं कोषाध्यक्ष पद की लिए विद्वान शिक्षक श्री संजीत सुमन को भारी मतों से चुना गया।
इसके अलावा समन्वय समिति में सुनीत श्रॉफ, दीपनारायण सिंह, अमन कुमार, स्नेह शंकर, अरिंदम चक्रबर्ती, श्रुति सोरेन एवं विवेक भारती को भारी मतों से चुना गया। वहीं साहिबगंज ओल्ड जेवियरन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवम सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुल डॉस (एस.जे.) ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बताते हुए सभी प्रतिभागियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन विजेताओं को शुभकामनाएं देकर किया गया।