तीनपहाड़, संवाद सहयोगी: सपन कुमार
तीनपहाड़/साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र बीते सप्ताह नामचीन पैट्रोल पंप व्यवसाई शालिग्राम मंडल हत्याकांड का अबतक उदभेदन नहीं होने से नाराज मृतक के परिजनों व स्थानीयों नागरिकों ने रविवार की सुबह नौ बजे तीनपहाड़ थाना का पहले घेराव किया और फिर थाना के सामने पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करते दिखें। प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने बताया कि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है। इससे पुलिस की सक्रियता पर अब सवाल उठने लगा है।
बीते मंगलवार को परिजनों व स्थानीय लोगों ने बभनगामा मोड़ पर शव को रख अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम व प्रदर्शन किया था। मौके पर मौजूद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेववाल ने 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर तत्काल जाम हटवा दिया था। हालांकि उसके बाद पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। इसे लेकर परिजन एवं क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
तीनपहाड़ थाना का घेराव की जानकारी मिलते ही राजमहल प्रभाग के डीएसपी बिमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हादसा तीनपहाड़ थाना पहुंचे। और परिजन और क्षेत्रवासीयों को समझाते दिखें। मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।