लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण करते बीडीओ।
उधवा,साहिबगंज : प्रखंड में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत कुमार तिवारी ने लाभुकों को आयुष्मान कार्ड स्वीकृत पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम साहेबगंज डीसी हेमंत सती के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था, जिसमें 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया।इस कार्यक्रम में उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से आवश्यक कागजात के साथ लाभुक पहुंचे। इस दौरान मंगलवार को 50 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और उधवा में करीब 350 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया था, जिसमें लाभुकों को आयुष्मान कार्ड स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम साहेबगंज डीसी हेमंत सती के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में कंप्यूटर ऑपरेटर अफजल अंसारी, नितेश छतरी, खबीर आलम सहित अन्य मौजूद थे।