बोरियो सहयोगी: संजय कुमार मोदी
बोरियो/साहिबगंज: थाना क्षेत्र के पथरा मोतीपहाडी एमजीआर लाइन के मध्य, रविवार को विक्षिप्त अधेड़ का मालगाड़ी की चपेट में आने से अंगुली सहित हथेली कट जानें से घायल हो गया। घायल अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी जेठा टुडू (50) के रूप में हुई है। अधेड़ की पत्नी होपनमॉय सोरेन ने बताया जेठा टुडू का दिमागी हालत ठीक नहीं था, बीते सोमवार से घर में बिना बताए चल गया था, काफ़ी खोजबीन की गई।रविवार को मोतीपहाड़ी गांव के ग्रामीणों से घटना की सुचना प्राप्त हुई। वहीं घायल का सीएचसी बोरियों में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।