बोरियो सहयोगी: संजय कुमार मोदी
बोरियो/साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र के बड़ा राक्सो पंचायत अंतर्गत ढुढ़वा गाँव का परगाना टोला में एक सुखे कुएँ में गिरकर दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढूढ़वा गाँव निवासी मनोज मरांडी (20) बैल को ढूढने फोन पर बात करते हुए जंगल की ओर जा रहा था।इसी क्रम में पुराने सूखे कुएं में गिर गया, गिरने बाद युवक कुएं के नीचे बेहोश हो गया।

युवक को बचाने के लिए गाँव के ही गांगू पहाडिया(17) रस्सी के सहारे कुएं के नीचे उतरने का प्रयास किया ,नीचे उतरते ही गांगू पहाडिया भी बेहोश हो गया । जिसके बाद ग्रामीणों को कुएं के अंदर जहरीली गैस होने की जानकारी हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बोरियों पुलिस एवं सांसद प्रतिनिधी स्टीफन मुर्मू को दी। सांसद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर साहस का परिचय देते हुए सहयोगी प्रबोध हांसदा, मंजू करण मरांडी, पौलूस मुर्मू, ख्रिस्ता सोरेन, जार्ज मरांडी व ग्रामिणों के सहयोग से गांगू पहाड़िया को कुएँ से बाहर निकाला गया। इधर थाना प्रभारी पंकज वर्मा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुँच। कुएं से जहरीले गैस खत्म करने के लिए पानी मे चुना का घोल बना कर कुएं में डाला गया होश आने के साथ ही दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।