फोटो कैप्शन : नाबालिग से छेड़खानी के आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस
उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना पुलिस ने रविवार को छेड़खानी मामले के फरार आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस के मुताबिक बीते दिन पतौड़ा झील घूमने गई एक नाबालिग लड़की के साथ बाग पिंजरा गांव के गुलाम रब्बानी,अनवर शेख, नईम शेख व लहीटोला निवासी रिंटू शेख के द्वारा छेड़खानी की गई थी। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 115/24 के पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस दौरान केस के अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजमहल व्यवहार न्यायालय ने उक्त कांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर वारंट निर्गत किया है। साथ ही कहा कि उक्त आरोपी पुलिस के पहुंच से दूर है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान न्यायालय से जारी वारंट के आलोक में पुलिस ने आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया है। आगे कहा कि उक्त आरोपित के आत्मसमर्पण नही करने पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी।