मौके पर पहुंची बरहरवा व राधानगर पुलिस
उधवा/साहेबगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर ज्योत्सना मोड़ के पास शनिवार की शाम को कर्मा पूजा जुलूस में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदायों में तनावपूर्ण उत्पन्न हो गया। जिससे माहौल धीरे धीरे बिगड़ गया। जिससे दोनों समुदायों के बीच हाथापाई भी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों समुदायों से पत्थरबाजी भी हुई है। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की सूचना मिली है। हालाकी घटनास्थल बरहरवा व राधानगर थाना क्षेत्र होने के कारण घटना की सूचना पाकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
क्या है मामला–
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भावानंदपुर कर्मा पूजा समिति का जुलूस डीजे के साथ जुलूस निकाला गया था। जुलूस राधानगर थाना अंतर्गत राधानगर ज्योत्सना मोड़ के पास पहुंचा। इसी दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों और पूजा समिति के बीच कहासुनी हो गई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। उधर घटना की सूचना बरहरवा व राधनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को किसी तरह शांत करवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया। पुलिस छानबीन में जुटी है।