फ़ोटो कैप्शन: राशन कार्ड धारी से मिलते जिला आपूर्ति पदाधिकारी
डीसी और डीएसओ से की मुलाकात, मिला आश्वाशन, जल्द मिलेगा अनाज
साहिबगंज: जिले के बोरियों प्रखंड क्षेत्र के बड़ा रक्सों पंचायत के पांच गांव के राशन कार्ड धारी को बीते 3 माह से अनाज का वितरण नहीं होने सभी राशन कार्डधारीयों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं गुरुवार को बड़ा रक्सों पंचायत के मुखिया ताला हांसदा के नेतृत्व में बागटुमा, कुसुम पोखर, पकड़िया, परतूटोला एवं बसनिया गांव के सैकड़ो राशन कार्ड धारी जिला समाहरणालय पहुंचे। जहां उन्होंने उपायुक्त हेमंत सती के समक्ष राशन नहीं मिलने की शिकायत की, इसके बाद उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा को उक्त राशन डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश पर खाद आपूर्ति पदाधिकारी राशन कार्ड धारी से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी राशन कार्ड धारी को अनाज की आपूर्ति की जाएगी।

क्या कहते है मुखिया:
मौके पर ताला हांसदा ने बताया कि हमारे पंचायत के राशन डीलर गुलाब महिला समिति के द्वारा पांच गांव के राशन कार्ड धारी को बीते तीन माह से अनाज का वितरण नहीं किया है, इसके अलावा दाल चीनी भी नहीं दिया जाता है। डीलर से अनाज की मांग की जाती है तो उनका कहना है कि चावल का उठाव अभी तक नहीं हुआ है, तो कहां से देंगे। वहीं ताला हांसदा ने बताया कि हमारा पंचायत बड़ा रक्सों पंचायत एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है। सभी सरकार द्वारा मिलने वाले अनाज पर आश्रित हैं, इसको ध्यान में रखते हुए अनाज का वितरण जल्द से जल्द कराया जाए और डीलर पर उचित कार्रवाई की जाए।