साहिबगंज: गुरुवार को पोषण माह 2024 के अंतर्गत पोषण रथ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया।
पोषण रथ के द्वारा बच्चों के पोषण एवं कुपोषण से बचाव, अनीमिया से बचाव एवं कुपोषण मुक्त झारखंड के तहत झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी समर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने सभी हितधारकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोषण हमारे बच्चों और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य और विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। उन्होंने बच्चों और महिलाओं के अच्छे पोषण को सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही समरहणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त के समक्ष पोषण माह हेतु शपथ भी दिलाई गई।