उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पति समेत तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया कि लगभग एक माह पूर्व उसके पति ने उसकी मर्जी के बिना आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता का आरोप है कि 11 दिसंबर को उक्त वीडियो को जानबूझकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वह मानसिक आघात में चली गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले भी उसके फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा किया जा चुका है। आवेदन में महिला ने पति के साथ-साथ ससुर और सास पर भी लगातार मारपीट, प्रताड़ना और साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए राधानगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 552/25 के तहत बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अपराध और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले का अनुसंधान राजमहल प्रभाग के इंस्पेक्टर राजीव रंजन को सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के क्रम में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




