मुख्य अतिथि बरकत खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन, संचालक ने बताया—24 घंटे उपलब्ध रहेगा शुद्ध जल
उधवा। प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत में रविवार को वाटर प्लांट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने फीता काटकर वाटर प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बरकत खान ने कहा कि आयरन युक्त पानी के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे कई बीमारियाँ जन्म लेती हैं। इसलिए स्वच्छ और फिल्टर किया हुआ पानी पीना अत्यंत आवश्यक है। यह वाटर प्लांट ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी साबित होगा।

वही वाटर प्लांट के संचालक बंटी शेख ने बताया कि इस केंद्र पर न्यूनतम दर पर जार पानी उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही 24 घंटे होम डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए भी जार पानी के लिए संपर्क कर सकते है। मौके पर महबूब आलम, बाबुल शेख, जैनुल आब्दीन शेख, हीरालाल सरकार, अनारुल खान, अब्दुल मतीन, बरकत शेख, केशरुल शेख, राजेश नदाब, तमिरुल शेख, समरुल शेख, मौलाना सूफियान, इस्ताब अली, सरवर हुसैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




