उधवा। राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह राधानगर थाना पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे हुई। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना परिसर से थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी, जवानों, व स्थानीय युवाओं ने रन फॉर यूनिटी मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन थाना से निकलकर मोहनपुर व आसपास तक से निकलकर पुनः थाना परिसर तक संपन्न हुई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने कहा कि सरदार पटेल ने विविधताओं में एकता का जो संदेश दिया था, वही हमारे देश की असली पहचान है। आज की यह दौड़ उसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। आयोजन के अंत में पुलिस पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और भाईचारे का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत समावेश देखने को मिला। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अनिल सिंह, पंकज दुबे, सहायक अवर निरीक्षक श्रीलाल हांसदा, जिप सदस्य प्रतिनिधि अली हसन(कमीशन) आदि शामिल थे।




