राजमहल। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह राजमहल थाना पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 09:15 बजे राजमहल थाना परिसर से की गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन राजमहल थाना से गांधी चौक तक और गांधी चौक से पुनः थाना परिसर तक आयोजित की गई। पूरे रास्ते पर रन फॉर यूनिटी के नारे लगाकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी थी। आज उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत की एकता और अखंडता हमारे अस्तित्व की पहचान है। पुलिस केवल सुरक्षा की प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का माध्यम भी है। मैराथन के समापन पर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक पवन यादव, ओम प्रकाश चौहान, महादेव उरांव, सहायक अवर निरीक्षक मो जमील, दिवान कुमार निराला आदि थे।




