राजमहल : आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था, भाईचारा और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। ऐसे में सभी लोग मिल-जुलकर इस त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएँ। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। साथ ही पूजा कमिटी के सदस्यों व अध्यक्ष से अपील कि की पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए और किसी स्वच्छ छवि के वॉलिंटियर को निगरानी में रखे। अगर असामाजिक तत्वों के द्वारा विधि व्यवस्था भंग की जाती हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे,ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अंत में थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को दुर्गापूजा की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी मिलजुलकर त्योहार को मनाए।इससे समाज में प्रेम और एकता की भावना और मजबूत होगी।