उधवा,साहेबगंज : अंधेरे में डूबे गांवों को रोशनी से जगमगाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। झामुमो के लोकप्रिय राजमहल विधायक एम.टी. राजा के प्रयासों से उधवा प्रखंड के उत्तर पियारपुर, मध्य पियारपुर और दक्षिण पियारपुर पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से पंचायत क्षेत्रों में सड़क रोशनी की मांग की जा रही थी। अंधेरे के कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी और असामाजिक तत्वों का भी बोलबाला रहता था। अब स्ट्रीट लाइट लगने से गांव की गलियां और सड़कें रोशन होंगी, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। विधायक एमटी राजा ने बताया कि यह पहल केवल तीन पंचायतों तक सीमित नहीं है। धीरे-धीरे उधवा प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के मुख्य चौक चौराहों व बाजारों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता की हर मांग को पूरा करना उनका संकल्प है और चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। लोगों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार जताया है।




