पटना : बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को पटना में भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, सुप्रिया श्रीनेत समेत इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “वोट चोरी सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि यह आपके रोजगार, आरक्षण और लोकतंत्र की चोरी है। महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए वोटर अचानक जुड़ गए और सब बीजेपी गठबंधन के खाते में गए – यह चुनावी गड़बड़ी का सबसे बड़ा सबूत है। हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कीमत पर लड़ेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ये लोग वोट चोरी, पैसा चोरी और बैंक लूट में लगे हैं। बिहार की जनता को अब सतर्क होना होगा, वरना देश डूब जाएगा। हम गांधी और अंबेडकर के बनाए अधिकार कभी नहीं छिनने देंगे।

तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि “यह लड़ाई लोकतंत्र बनाम राजतंत्र की है। चुनाव आयोग जुगाड़ कमीशन बन गया है और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। बिहार की जनता खूंटा ठोक कर इन ताकतों को प्रदेश से भगाएगी। लालू का बेटा डरने वाला नहीं है, लोकतंत्र की लड़ाई आख़िरी सांस तक लड़ी जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि “बीजेपी विपक्ष को दबाने के लिए ईडी और जेल का सहारा ले रही है, लेकिन जनता की ताकत को जेल की दीवारों में कैद नहीं किया जा सकता।

मुकेश सहनी ने कहा कि “यात्रा खत्म हो रही है लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अब बूथ-बूथ जाकर जनता को जागरूक करना ही असली अभियान होगा।”माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि “जब तक जनता को उसका पूरा मताधिकार नहीं मिलता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। यह यात्रा लोकतंत्र बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है।