उधवा, 25 जुलाई : प्रखंड की दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया।जानकारी के अनुसार पंचायत के आधा दर्जन पैर से दिव्यांग महिला और पुरुषों के बीच नौ ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। दिव्यांगजन ट्राइसाइकिल पाकर काफी खुश नजर आये। ट्राइसाइकिल वितरण झारखंड सरकार के कल्याण विभाग योजना मद से पंचायत को उपलब्ध कराया गया था।लाभार्थियों में रूहान शेख, समीर शेख, दाऊद हुसैन, रोहिम शेख, सेफाउर शेख, टुली खातून, फुलटुसी खातून, आदोरी खातून और शाहनाज खातून शामिल हैं। इस दौरान मुखिया नफीसा खातून ने कहा हमारी पंचायत का यह प्रयास है कि हम अपने दिव्यांग भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करें। यह ट्राई साइकिल उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी और उनकी दैनिक जिंदगी को आसान बनाएगी। हम भविष्य में भी ऐसे ही कल्याणकारी कार्य करते रहेंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने मुखिया के इस कार्य की सराहना की।