डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत नई योजनाएं के पारित पर हुई समीक्षा
साहिबगंज: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) साहिबगंज की शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-अध्यक्ष हेमंत सती ने की। इस दौरान खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में मुख्य रूप से राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, पाकुड़ विधायक निसात आलम सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य सेवा विस्तार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण तथा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी योजनाओं को स्वीकृति दी गई। खनन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए कई नई योजनाओं का भी खाका तैयार किया गया।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने के लिए कई महत्वपूर्ण और रचनात्मक सुझाव दिए। इनमें ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने, मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन विस्तार तथा खनन प्रभावित युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना जैसे विषय शामिल थे।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पारित योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी की प्राथमिकता खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवनस्तर ऊंचा करना है।