साहिबगंज: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), साहिबगंज शाखा की एक अहम बैठक बीते बुधवार की रात 8:30 बजे होटल सूर्या प्लाजा, साहिबगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईएमए साहिबगंज के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने की। बैठक में जिले के करीब 35 चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात आईएमए साहिबगंज की नई कार्यकारिणी समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। नई समिति का गठन निम्नानुसार किया गया।
संरक्षक एवं सलाहकार (पदेन सहित):
1. सिविल सर्जन, साहिबगंज 2. डॉ. शकुंतला सहाय 3. डॉ. विजय कुमार 4. डॉ. रविशंकर झा
कार्यकारिणी समिति में शामिल पदाधिकारी:
वहीं आईएमए साहिबगंज की नई कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार, उपाध्यक्ष: डॉ. मुकेश कुमार, सचिव: डॉ. सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष: डॉ. सैफ इमाम को जिम्मेदारी मिली है। वहीं कार्यकारी सदस्य में डॉ. देवेश कुमार, डॉ. सलखू चंद्र हांसदा, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. फरोग हसन, डॉ. स्नेहलता शामिल है।
बैठक में लिए गए निर्णय:
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवगठित कार्यकारिणी समिति साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित विविध आयोजन करेगी। इसके अंतर्गत चिकित्सा शिविर, जनस्वास्थ्य अभियान और वैज्ञानिक सेमिनार जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही यह तय हुआ कि समिति पिछले कार्यकारी निकाय से कार्यभार ग्रहण करेगी और 9 जुलाई 2025 से ही अपना कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करेगी। आईएमए की इस पहल से जिले में चिकित्सा क्षेत्र की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा का संचार होगा और आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।