उधवा : उधवा स्थित एक निजी आवास में बुधवार को झामुमो द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों में नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली के नेतृत्व में झामुमो द्वारा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कई कमेटियों के हालिया विस्तार के बाद यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त समारोह में जिन प्रमुख पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें बसंती हांसदा (महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष), मो तमरुद्दीन शेख(जिला संगठन सचिव ) मो. इब्राहिम शेख(अल्पसंख्यक मोर्चा सचिव), काजू मल्लिक (जिला सह सचिव), बच्चू मंडल (संगठन सचिव), कीनू सोरेन (सह सचिव), तथा रानी हांसदा व बरनवास सोरेन (जिला कार्यकारिणी सदस्य) शामिल थे।प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी को संगठन ने नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी अपनी निष्ठा और कड़ी मेहनत से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यह युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच हमारी पकड़ को और मजबूत करेगा। हम सब मिलकर झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। केंद्रीय समिति सदस्य अखलाकुर रहमान ने कहा झामुमो एक परिवार है, और आज इस परिवार में नए सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर देखकर खुशी हो रही है। यह दिखाता है कि हमारी पार्टी सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है। हमें उम्मीद है कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाएंगे और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे। मौके पर सचिव विश्वजीत मंडल, जैनुल आबेदीन, टीपू सुलतान, भैया किस्कू, यासीन शेख, सकल हेंब्रम, ओमप्रकाश मंडल, हफीजुर रहमान, जहांगीर आलम, सबीना यास्मीन, असराउल शेख सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।