रांची: झारखंड में हुए शराब घोटाले में एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने पूर्व उत्पाद कमिश्नर अमित प्रकाश को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है मंगलवार को अमित प्रकाश से दिन भर पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अमित प्रकाश दिसंबर 2024 तक उत्पाद विभाग में आयुक्त के साथ-साथ जेएसबीसीएल के एमडी के प्रभार में रहे थे।

सदर अस्पताल में हुआ मेडिकल
पूर्व आईएएस अधिकारी और तत्कालीन उत्पाद कमिश्नर अमित प्रकाश को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। विनय चौबे के बाद अमित प्रकाश दूसरे आईएएस हैं, जिनकी गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में की गई है। अमित प्रकाश पिछले साल नौकरी से रिटायर हुए थे।शराब घोटाला मामले में झारखंड सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमित प्रकाश को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अमित प्रकाश को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद एसीबी कोर्ट में उनकी पेशी की गई।