राजमहल/साहेबगंज, 18 अप्रैल: राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मानसिंहा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। मानसिंहा जामा मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में नमाजी एकत्रित हुए और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।नमाज खत्म होने के बाद, मस्जिद परिसर से एक शांतिपूर्ण मार्च शुरू हुआ, जिसमें हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारी शामिल थे। इन तख्तियों पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि यह संशोधन बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और स्वायत्तता में हस्तक्षेप करेगा, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और उनकी संपत्तियों पर उनके अधिकारों का उल्लंघन है। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि वक्फ संपत्तियां समुदाय की धरोहर हैं और उनके प्रबंधन का अधिकार समुदाय के पास ही रहना चाहिए।प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रदर्शनकारियों ने अनुशासित तरीके से अपनी बात रखी और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की। मस्जिद के इमाम और अन्य समुदाय के नेताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से इस बिल का विरोध जारी रखेंगे और समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।इस प्रदर्शन ने मानसिंहा और आसपास के क्षेत्रों में वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय की गहरी चिंता और नाराजगी को स्पष्ट रूप से दर्शाया। समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की।