ड्रोन से रखी जाएगी हर अवैध गतिविधियों पर नजर
उधवा/साहेबगंज: उधवा में रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई। जानकारी के अनुसार फ्लैग मार्च थाना मुख्यालय से उधवा, पाकीजा मोड़, सोमवारी हाटपाड़ा, कचहरी पुल, फुदकीपुर, इंग्लिश, मनिहारी टोला, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, ग्यासुद्दीन टोला, बसाक टोला, राधानगर होते हुए पुनः राधानगर थाना पहुंची। वही फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने का निर्देश दिया गया। ग्राम वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन की सहयोग करने की अपील की गई। पर्व के दौरान हर अवैध गतिविधियों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर पर्व के दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से कहा कि रामनवमी के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखे। किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि से बचे। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करे। उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर है। मौके पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई हसनैन अंसारी, अनिल कुमार, पंकज दुबे, गंगा प्रसाद यादव, शिवानंद प्रसाद,एएसआई संजय कुमार यादव, कन्हाई टूडू,रवि शंकर झा ,उमेश तिवारी, सुनिल कुमार मेहता, बीआरपी समसुल कबीर,मजारुल हक, कल्याण विभाग के जेई उदय मंडल समेत राधानगर थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।