उधवा/साहेबगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उद्धव मुनी आश्रम में चैती नवरात्रा पूजा को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु की उमड़ी भीड़ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलशयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय कृषि मंत्री श्री बजरंगी प्रशाद यादव एवं पंकज घोष शामिल हुए। सहित गांव के दर्जनों नवयुवक, वक, बुजुर्ग, युवती, महिलाएं शोभा यात्रा में साथ-साथ चल रही थी।जानकारी के अनुसार वही चैती दुर्गा पूजा नवरात्रा को लेकर 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गांव कचहरी, भगत टोली, भूदेव मंडल टोला,पाकीजा मोड़,सोमवारी हाटपाड़ा सहित विभिन्न गांवों भ्रमण करते हुई, स्थित नदी में ब्राह्मण द्वारा मंत्र को पढ़ते हुए जल भरने के बाद जल भरकर कन्याओं ने माथे पर भ्रमण कलश लेकर वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इसके बाद विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गई। गांव उद्धव मुनी आश्रम स्थित भक्ति मय हो गया पूरे गांव में यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे चौर और बजरंगी हनुमान के नारे आदि से पूरे गांव में अन्य गांवों उधवा,पाकीजा मोड़,सोमवारी हाटपाड़ भक्ति मय देखा गया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष धोरोनी मंडल, सचिव उत्पल साहा , कोषाध्यक्ष बिमल मंडल मौके पर, कृष्णा शर्मा, वेद आर्य, सुनील प्रमाणिक, ओम आर्य, निरंजन कुमार, आदित्य सरकार, उदय मंडल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।