उधवा/साहेबगंज: तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर जिले की पुलिस ने 2006 में हुए सोना चोरी के एक पुराने मामले में फरार आरोपी की तलाश में राधानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। वेल्लोर पुलिस की टीम ने राधानगर पुलिस के सहयोग से बुधवार को प्राणपुर के गुलामुद्दीन टोला निवासी मोसिन के घर पर छापा मारा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला।वेल्लोर जिले के नॉर्थ क्राइम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर के. करुपापैया और मनोज के नेतृत्व में वेल्लोर पुलिस की टीम राधानगर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि आरोपी मोसिन के खिलाफ 2006 में वेल्लोर जिले में एक घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये का सोना चोरी करने का मामला दर्ज है। इस मामले में वेल्लोर की एक अदालत ने मोसिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।वेल्लोर पुलिस की टीम ने राधानगर पुलिस के साथ मिलकर मोसिन के घर पर छापा मारा, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोसिन पिछले कुछ समय से फरार है। वेल्लोर पुलिस ने राधानगर पुलिस से मोसिन को पकड़ने में मदद करने का अनुरोध किया है।