स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पुलिसकर्मियों और चौकीदारों ने भी सक्रिय रूप से साफ सफाई में लिया भाग
उधवा/साहेबगंज (अटल भारत टीवी न्यूज) :राधानगर थाना परिसर में रविवार को सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में, स्थानीय यूनिक मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने राधानगर पुलिस के साथ मिलकर थाना परिसर की विस्तृत साफ-सफाई की। इस अवसर पर, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने सभी छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को सदैव साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल थाना परिसर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे घरों, स्कूलों, सड़कों और पूरे समाज में होनी चाहिए।इसके बाद, स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर थाना परिसर की इमारत, कार्यालयों, आवासों और आसपास के क्षेत्र की गहन सफाई की। पुलिसकर्मियों और चौकीदारों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और कचरा हटाकर थाना परिसर को स्वच्छ बनाया। उन्होंने झाड़ियों को काटा, नालियों को साफ किया और दीवारों पर लगे पोस्टरों और बैनरों को हटाया।इस अभियान में, पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने आवासों और कार्यालयों की भी सफाई की। यूनिक मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने थाना परिसर में लगे फूल-पौधों को भी पानी दिया और पौधरोपण किया। इस अवसर पर, सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी, शिवानंद प्रसाद और अन्य पुलिसकर्मी और चौकीदार उपस्थित थे।