साहिबगंज: साहिबगंज शहर के लाल विकाश पोद्दार ने एक बार फिर जिला वासियों को गौरवान्वित किया है। साहिबगंज वासियों के लिए यह गर्व और हर्ष का विषय है कि चौक बाजार महाजन पट्टी, साहेबगंज के होनहार युवा विकास पोद्दार (पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार पोद्दार) को उनकी कठिन मेहनत, समर्पण और लगन के परिणामस्वरूप भारत सरकार की प्रतिष्ठित एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में जोनल/डिप्टी डायरेक्टर पद पर 18 मार्च 2025 को पदोन्नति प्राप्त हुई है। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें एजेंसी के मुख्यालय, दिल्ली में पदस्थापित किया गया है।
यह उपलब्धि संघर्षों से भरी राह को पार कर, अपार मेहनत और दृढ़ संकल्प से हासिल की गई है। विकास पोद्दार की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे साहेबगंज के लिए गर्व का विषय है और क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं!




