इंडिया गठबंधन उम्मीदवार एमटी राजा की रिकॉर्ड मतों से होगी जीत : मो तमीरुद्दीन
उधवा/साहेबगंज : प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत के पश्चिम टोला में शनिवार को जेएमएम पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. तमिरुद्दीन शेख ने किया। बैठक में जेएमएम के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान बूथ मजबूती को लेकर चर्चा की गई। वही बैठक में महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा कमिटी का गठन किया गया। 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो तमिरुद्दीन शेख ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती पर विशेष रूप से बल देने का आह्वावन किया। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूती होगी तभी हमलोग राजमहल विधानसभा चुनाव फतेह करेंगे। आगामी 20 नवंबर को राजमहल विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण की चुनाव होनी है। कहा कि इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार मो ताजीउद्दीन उर्फ एमटी राजा की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी सारे मतभेदों को भुलाकर आपसी भाईचारे के साथ एकजुट होकर एमटी राजा के पक्ष में मतदान कर विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे। झारखंड में एक बार फिर से बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सभी विकास कार्यों को गिनाया गया। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन हमेशा झारखंडियों के हित में काम करते है और वे दुख दर्द को समझते है। दिसंबर माह से सभी महिलाओं के खाते में प्रति माह 2500 रुपए देने की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने की है। सरकार आपके द्वार के माध्यम से कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आमजनों को इसका लाभ दिया है। मौके पर कीनू सोरेन, यासीन शेख, टीपू सुलतान, हफीजूर रहमान, बबुआ शेख, नेहरूल इस्लाम, शाहजहां शेख, सावन शेख, अजीजुर रहमान, जैनुल आबेदीन शेख, राजेश नदाब,बरकत शेख, केशरूल शेख, केबलु नदाब, समिउल नदाब, सरवर हुसैन, इमामुल शेख, सनवार शेख, अनवारूल शेख,जहांगीर शेख आदि उपस्थित थे।