विधायक अनंत ओझा, एडीआरएम, समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
मुरलीहॉल्ट पर यात्रियों ने रेल टिकट लेकर किया यात्रा, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
मैने कहा था, मांग पूरी नहीं किया तो चुनाव में दोबारा नहीं मांगेंगे वोट: अन्नत ओझा, विधायक
राजमहल/साहिबगंज: जिले के तिनपहाड़ और राजमहल के बीच मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव रविवार से शुरू हो चुका है। जिसका शुभारंभ राजमहल विधायक अनंत ओझा और मालदा रेलखंड के एडीआरएम श्यो कुमार प्रसाद, डीसीएम सुदेव भट्ठाचार्य सहित अन्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। साथ मुरली हॉल्ट से कई रेल यात्रियों ने टिकट घर से टिकट खरीद कर यात्रा करने के लिए रवाना हुए।
वहीं मौके पर मालदा एडीआरएम ने कहा कि जल्द ही मुरली हॉल्ट पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सभी सुविधा बहाल की जाएगी। जिसमें टिकट घर, बैठने की उत्तम व्यवस्था, पीने योग्य पानी, यात्री शेड आदि की व्यवस्था की जायेगी, ताकि रेल यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको लेकर एडीआरएम ने मुरली हॉल्ट का निरीक्षण कर रेल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वर्षो की मांग हुई पूरी, क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर: विधायक
बता दें कि मुरलीहॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग कई वर्षो से यहां के क्षेत्रवासी कर रहे थे। मुरली हॉल्ट में ट्रेन ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया। और तो और कई बार रेल डीआरएम, सांसद, समेत कई रेल पदाधिकारियों के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन बात नहीं बनी।
वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपने कार्यकाल में मुरली हॉल्ट के क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर लगातार मालदा डीआरएम, ईस्ट जॉन के रेल जीएम, रेल मंत्रालय के सचिव सहित रेल मंत्री को पत्राचार किया। और कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मुरली हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे, वहीं विधायक अनंत ओझा ने जानकारी देते हुए कहा क्षेत्र वासियों की वर्षो से हो रही मांग आज पूरा हुआ है। और आज मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हो गया। जिसका शुभारंभ एडीआरएम और अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि मेने जनता से वादा किया था कि क्षेत्रवासियों की मांग पूरा नहीं हुआ तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे, जो वादा किया था मैने पूरा किया। वहीं विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।