उधवा /साहेबगंज : दुर्गापूजा पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने पूजा का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, बीडीओ उधवा जयंत कुमार तिवारी, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने थाना क्षेत्र के राधानगर, बेगमगंज, श्रीधर, अमानत दियारा, फुदकीपुर शांति क्लोनी, उधवा कचहरी घाट, जोंका, नवपाड़ा, आतापुर सहित अन्य जगहों में स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा ,महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडालों में वोलेंटियर संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। वही अष्टमी, नवमी और विजयदशमी के दिन आने वाले श्रद्धालुओं और मेले की जानकारी ली।इसके अलावा पूजा कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया गया।
दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद : एसडीपीओ
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस बल मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं का हर संभव सहयोग करेंगे ताकि किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना झेलनी पड़े और वे शांति माहौल में मेला का आनंद ले सकें। उपद्रवियों पर पुलिस की विशेष नजर बनी है। अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे। माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो शेयर या पोस्ट करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। पूजा कमेटियों को निर्देश दिया कि वे पूजा अर्चना के लिए आने वाली महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन बनाएंगे। किसी भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देंगे। शिकायत मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।