बरहरवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा पंचायत स्थित मदरसा फैजुल उलूम हरिहरा में 3 पदों के लिए आलिम एवं शिक्षक बहाली को लेकर विवाद थामने का नाम नहीं ले रही है। बहाली प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में मदरसा का स्थलीय जांच किया गया।जांच टीम ने प्रधान मौलवी मजहरूल इस्लाम से आवश्यक कागजातों की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मदरसा के प्रधान मौलवी मजहरुल इस्लाम एवं सचिव मंजारूल इस्लाम के मिलीभगत से मोटी रकम लेकर पहले ही 3 आवेदकों का चयन कर लिया गया है। इनमें से एक प्रधान मौलवी का पुत्र भी है। इसे लेकर ग्रामीणों ने भरपूर विरोध दर्ज कराया।हालांकि इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1713, दिनांक 09/09/2024 के माध्यम से बहाली को लेकर राजस्थान इंटर विद्यालय, साहेबगंज में 12 सितंबर को आयोजित होने वाली साक्षात्कार से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था। एवं जांच पूरी होने तक अगले आदेश तक साक्षात्कार पर रोक लगाया गया है।