जंगल से बरामद दस्तावेज और समानों को देख मृत महिला की हुई पहचान
पति ने 8 अप्रैल को दर्ज कराया था अपहरण का मामला, पुलिस ने नहीं दिखाई थी तत्परता
साहिबगंज: एक विवाहित महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना तालझारी थाना क्षेत्र के तीनपहाड़-बोरियो मुख्य सड़क के बीच स्थित चमदी जंगल का है, जहां एक विवाहित महिला की क्षत-विक्षत मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मानव कंकाल के शव के पास से एक बैंक पासबुक, महिला के काले रंग का चप्पल, लाल रंग का पर्स और दुपट्टा भी बरामद किया है। जिससे मृतिका की पहचान की संभावनाएं मजबूत हो गई। बता दें कि घटनास्थल से पुलिस को मिली बैंक पासबुक के आधार पर महिला की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव के निवासी नित्यानंद कर्मकार की पत्नी ऋतु देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के पोस्टमार्टम के लिए कंकाल को दुमका भेजा गया है। और पुलिस सूत्रों की माने तो फिलहाल मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पति ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था:
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत महिला के पति नित्यानंद कर्मकार ने अपनी पत्नी ऋतु देवी के अपहरण की शिकायत 8 अप्रैल को राजमहल थाना में दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से दिनेश साहा नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी। फिलहाल, पुलिस खौफनाक वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। मामले को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है।

अगर पुलिस ने दिखाई तो तत्परता तो बच जाती पत्नी की जान:
बता दें कि मृतिका के पति ने राजमहल थाने में दो बार शिकायत कर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। अपहृत महिला के पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे दो बार दिए गए शिकायत के बाद, अगर पुलिस समय पर कार्य करती, तो मेरी पत्नी की जान बचाई जा सकती थी। और मेरे दोनो बच्चों के सर से मां का साया हट चुका है, इसका जिम्मेदार कौन है?