उधवा/साहेबगंज: राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांड संख्या 110/25 से संबंधित दो आरोपी, जिनकी पहचान राधानगर निवासी सूरज मंडल और बिशु मंडल के रूप में हुई है, पुलिस के हत्थे चढ़े। इन दोनों आरोपियों पर मारपीट सहित कई अन्य गंभीर आरोप दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस को इनकी तलाश थी। वहीं, एक अन्य मामले में, जो कि कांड संख्या 161/20 से जुड़ा है, पुलिस ने बेगमगंज के रहने वाले नामजद आरोपी मो. महिरुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया। मो. महिरुद्दीन शेख लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। राधानगर थाना पुलिस ने गुरुवार को इन तीनों ही आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफल छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के नेतृत्व में पुलिस बल के अन्य सदस्य भी शामिल थे।